'' मंज़िल मिले न मिले
राहों में है हम कुछ तो बात होगी
हम इस दुनिया में रहे न रहे
फिर भी हमारी बात होगी ,,,
'' हैं जिनके अपने पास अपने तो वो अपनों
से झगड़ते है
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों
को तरसते हैं ,,,,,
'' सब पा लिया तुमसे इश्क करके
जो रह गया वो तो तुम ही थे ,,,,
'' चले जाएगे चुप चाप एक दिन तेरी दुनिया से
प्यार की कदर करना किसे कहते है
ये तुझे वक्त सीखा देगा ,,,,
'' उदास कर देती है हर रोज ये शाम
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है
कोई धीरे धीरे ,,,,
'' बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते
मेरे तरीके गलत हो सकते है
मगर मेरी मोहब्त नहीं ,,,,
'' जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे
याद उन्हें दिन रात किया करते थे
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता
जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे ,,,,
'' पते गिर सकते है पर पेड़ नहीं
सूरज डूब सकता है पर आसमान नहीं
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं
तुम्हें दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं ,,,,
'' ना करू तुझको याद तो खुदकी सांसो में
उझल जाता हूँ मैं
समझ नहीं आता है की ज़िंदगी सांसो से
हे या तेरी यादों से ,,,,
'' नफरत मत करना हमसे हमें
हमें बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी
जरूरत नहीं है ,,,
'' जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह
नहीं बनते ,,,,
'' टूट गया दिल पर अरमान वही है
दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही हैं
जानते है कि मिल नहीं पायेंगे
फिर भी इन आँखों में इंतजार वही है ,,,,
'' मजबूर नहीं करते तुम्हें बात करने के लिए
अगर चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता ,,,,
'' हमारी बरबादी का तो कोई शिकवा नहीं है हमें
अफ़सोस सिर्फ इतना है की तूने साथ क्यों नहीं दिया 😓,,,
'' टूट कर चाहना और फिर टूट जाना
बात छोटी हैं मगर जान निकल जाती है ,,,,
'' जहर का भी अजीब हिसाब है
मरने के लिए जरा सा
मगर ज़िंदा रहने के लिए बहुत
सारा पीना पड़ता है ,,,,
'' यारो जो कभी हमरी आँखों में एक आंसू
भी नहीं देखा करता था , अफ़सोस आज
वही हमरी बहते आंसुओ की वजह है ,,,,
'' तुम क्या जानो इस दिल में कितना दर्द है
यह आज भी तुम्हे याद करके
अंदर ही अंदर रोता है ,,,,
'' तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूंगा तुझे
मगर देख मोहबत में शामिल कोई दूसरा ना हो ,,,
'' नफरत करने वाले भी गजब का प्यार करते हैं
जब भी मिलते है कहते हैं कि तुझे छोड़ेगे नहीं ,,,,
'' चाह के भी मजबूर है हम
कैसे बताये उन से दूर है हम ,,,,
'' मैंने तो एक ही इंसान पर
मोहबत ख़त्म कर दी
अब इश्क किसे कहते है
हमें मालूम नहीं ,,,,
'' जरुरी तो नहीं जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो
क्यूंकी सच्ची मोहब्बत 😊😊
अक्सर दिल तोड़ने वाले से ही होती है 😓 ,,,
'' कुछ चेहरे भुलाये नहीं जाते
कुछ नाम दिल से मिटाये नहीं जाते
मुलाकात हो न हो
प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते ,,,,
'' मेने कभी किसी को आजमाया नहीं
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो
शयद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं ,,,,
'' तुम्हारी आँखों की गहराई में खोना चाहता हूँ में
भर के बाँहों में तुम्हे सोना चाहता हूँ मै ,,,,,
'' दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है
कोई याद बन गया , कोई ख़्वाब बन गया ,,,,
'' उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे ,,,,
'' चले जायेगे चुप चाप एक दिन तेरी दुनिया से
प्यार की कदर करना किसे कहते है
ये तुझे वक्त सीखा देगा ,,,,
,, बहुत थक सा गया हूँ खुद को साबित करते करते
मेरे तरीके गलत हो सकते है
मगर मेरी मोहब्त नहीं ,,,,
'' जिंदगी नहीं रूकती किसी के बगैर
बस उस शख्स की जगह हमेशा खाली रह जाती है ,,,,
'' हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए
तेरा छोड़ जाना तो महज बहाना बन गया ,,,,
'' बुरा वक्त भी कमाल का होता है
जनाब जी जी कहने वाले भी
तू तू कहने लगते है ,,,,,
'' खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते ,,,,
'' गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जायेगा
यह ज़िंदगी है जनाब
यहाँ तारीफे भी होंगी और कोसा भी जायेगा ,,,,
'' मत करो हाथो कि लकीरो पर भरोसा
क्यों कि किस्मत तो उनकी भि होती है
जिनके हाथ नहीं होते हैं ,,,,
'' बहुत शोक था मुझे सबको खुश रखने का
होश तब आया जब खुद को जरूरत के
वक्त अकेला पाया ,,,
'' ये मेरे रिश्ते कैसा रिश्ता निभाते है
में जितना झुकता हूँ उतना ही झुकाते है ,,,,
'' ऊपर के चेहरे मोहरे से धोखा न खाइए
मेरी तलाश कीजिये गुम हो गया हूँ मैं ,,,,
'' अगर दर्द आप बया करें उसका कोई भाव
नहीं होता , पन्नो पर उतारते ही इनको भी
खरीदार मिल जाते है ,,,,
'' दूरिया भी क्या क्या करा देती है
कोई याद बन गया, कोई ख़्वाब बन गया ,,,,
'' कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है
हर कदम पे ये दगा देती है
जिनकी जान से भी ज्यादा किस्मत हो दिल में
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है ,,,,
'' हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है
कमबख्त मुठी में तो है पर काबू में नहीं ,,,,
1 Comments
jeeto92.co not known for wining in pennies but in millions of Pakistani rupees. Players can test their luck and win a life changing reward. You can be an agent of the app and get access to its VIP event.
ReplyDelete