Ticker

6/recent/ticker-posts

100+ motivational quotes In Hindi 2023 | दिल को छु लेने वाले मोटिवेशनल विचार



हम हमारे जीवन में प्रत्येक समय किसी न किसी उम्मीद के सहारे ही तो अपने लक्ष्य की ओर अपने कदम बढ़ाते है। लेकिन कई बार समस्याओ और छोटी छोटी मुश्किलों के चलते हमारे लक्ष्यों और सफलता की ओर बढ़ने वाले यही कदम लडखडाने लगते है। क्योकि इन मुश्किल परिस्थितियों में हमारा आत्म विश्वास कम हो जाता है और हमें छोटे से छोटा काम भी मुश्किलों से भरा और असंभव सा लगने लगता है। यही वो समय होता है जब हमें एक ऐसे प्रेरणा स्त्रोत की आवश्यकता होती है।

जो हमारे भीतर प्रेरणा की ऐसी उर्जा का निरंतर संचार कर दे की हम अपने लक्ष्यों को हासिल किये बगैर जीवन में कभी भी हार ही नही माने। इन्ही बेहतरीन प्रेरणादायक स्त्रोतों में Motivational Quotes सबसे अहम होते है, क्योकि यही वो Motivational Quotes होते है। जो हमें जीवन में मुश्किल समय में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है साथ ही साथ हमें अपने लक्ष्यों को पाने के लिए आवश्यक मोटिवेशन ( सकारात्मक उर्जा ) भी प्रदान करते है








दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं




लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं




जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं






90% से ज्यादा लोग Life में इसलिये Fail नहीं होते कि वो बहुत बड़ा सोचते है और उसे archive नहीं कर पाते,
वो इसलिये Fail होते है, क्योंकि वो बहुत छोटा सोचते है और उसे archive कर लेते है
और वो वहीं पर अटक जाते है, वहीं पर रुक जाते है




मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं, क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए होता है। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा है तो बुरा लग रहा है बुरा है नहीं, आज बुरा लग रहा है आगे आने वाले टाइम पे पता चलता है कि वो भी अच्छे के लिए हुआ है।







आप को पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि 
आप किसी को दबा सकें, 
बल्कि इसलिए कि कोई आपको न दबा सके।




जैसे ही आप किसी चीज की बुराई कर रहे हो या किसी से jealousy कर रहे हो या किसी को नीचे गिरा रहे हो, अपने आप को बेटर फील करने के लिए… 
तो आप और नीचे गिर जाते हो







मत सोच इतना … 
जिंदगी के बारे में , 
जिसने जिंदगी दी है… 
उसने भी तो कुछ सोचा होगा



जो हो गया उसे सोचा नहीं करते 
जब मिल गया उसे खोया नहीं करते 
हासिल उन्हें होती है सफलता…. 
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते






सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है …
अगर कोई रास्ता रोके ,
तो जुर्रत और बढ़ती है…. 
अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर …
ना बिकने का इरादा हो तो ,कीमत और बढ़ती है…






नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं , सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं !!
कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं





जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I






महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं – स्टीव जॉब्स
“मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना..”





“रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता..”






” मैं अकेली हूं लेकिन फिर भी मैं हूं मैं सब कुछ नहीं कर सकती लेकिन मैं कुछ तो कर सकती हूं और सिर्फ इसलिए कि मैं सब कुछ नहीं कर सकती मैं वह करने से पीछे नहीं हट दूंगी जो मैं कर सकती हूं।” – हेलन केलर




“महानता वह नहीं होती कि आप गिर गए और उठे ही ना महानता उसे कहते हैं जवाब गिरकर बार-बार उठते हैं..”



“अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो..”




“नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है…”




” समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने की अपेक्षा करता हूं ।” – धीरूभाई अंबानी







” कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी..”





“सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है..” – अब्दुल कलाम




” जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती…”






“अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी..” – बिल गेट्स




” जीवन में समस्याओं का सामना इसलिए करना पड़ता है ताकि हम उन से लड़कर और भी मजबूती के साथ निखर कर आये…”





“सफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है..”



“हम जो कुछ भी है वह हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बिताया काम करता है तो उसे कष्ट ही मिलता है यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता है या काम करता है तो उसकी परछाई की तरह खुशियों उसका साथ कभी नहीं छोड़ती ।” – भगवान गौतम बुद्ध



“जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं..”




” जिसको जो कहना है कहने दो आपका क्या जाता है 
समय-समय की बात है वक्त सबका आता है…”




“भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाही है पर
 अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिए। – माक द्वेन




” ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि 
आपको जीतने की आदत है ।..”






” ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते.. लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं….”





” “ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं…।






“कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,
सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।
रिश्तों व हालातों से,
“मैचिंग”बिठा लीजिये…..
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा !!






 “छोटी चीजों में वफादार आइए क्योंकि इनमें आपकी शक्ति नहीं है ।” – मदर टेरेसा





” बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष* करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष* की जरुरत ही नहीं पड़ती।..







” खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!







एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़ी रहे है । –  नेलसन मंडेला






“जीवन में कबि यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।.







सिर्फ प्यार करने वाला दिमाग एक ऐसा चाकू की तरह है 
जिसमें सिर्फ ब्लड है, 
या इसका प्रयोग करने वाले के हाथ से खून निकाल देता है। – रवींद्रनाथ टैगोर





“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये 
और दुख देना तो 
बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!






” ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार 
साल के बाद भी खाया जा सकता है, ओर “शहद 
“जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है..”






“अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !”







“कोई_अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का!..






” एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों द्वारा 
अपने ऊपर फेंके गए 
ईटों से एक मजबूत नहीं बना सके  । – डेविड बिकले






” बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !!





” सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !






” सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,
लेकिन‬ दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!







” शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है, 
और
शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है…”







“खुशी से संतुष्टि मिलती है
और संतुष्टि से खुशी मिलती है
परन्तु फर्क बहुत बड़ा ह“खुशी” थोड़े समय के लिए
संतुष्टि देती है,
और “संतुष्टि” हमेशा के लिए
खुशी देती है..”





“शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं लेकिन फल मीठा होता है।




“सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं। वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं”







उम्मीदों के काफिले पर सवार होकर हम भी चले जा रहे है,
क्या हुआ अगर मंजिल ने कदम चूमने से इनकार कर दिया ,
लेकिन हम इस बेहतरीन सफर की अच्छी यादे तो साथ लेकर जायेंगे,





“दोस्तों ज़िंदगी के सारे तजुर्बे, किताबो मे नही मिलते, 
रूबरू होना पड़ता है जमाने से
 इन्हे पाने के लिए।”







“दोस्तों जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं 
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचने में सफल होते हैं।






“दोस्तों उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं
आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।






“ज़िंदगी कितनी भी कठिन लगती रहे
आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हो और सफल हो सकते हो।





“दोस्तों नशा करना है तो मेहनत का करो
न फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की लगेगी।






“जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं
जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो।







“जब सारी दुनिया कहती है हार मान लो 
तब दिल धीरे से कहता है कि 
एक बार और कोशिश कर लो 
क्योंकि आप ही इस काम को कर सकते हो।”







“अपने हौसलों को ये मत बताओ कि 
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि 
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।”





“ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि 
लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।






“आप ईश्वर में तब तक विश्वास नहीं कर पाएंगे 
जब तक आप अपने आप में विश्वास नहीं करते”





“जब कोई आपसे कहे की, उनकी ज़िंदेगी मे बहुत मुश्किलें है, 
तब उन्हे ये तस्वीर दिखा देना।





“दोस्तों आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं
वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं।






“जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।





“दोस्तों कुछ अलग करना है, तो  जरा भीड़ से हट कर चलो 
क्योंकि भीड़ साहस तो देती है, लेकिन पहचान भी छीन लेती है।”




“डर आपको हमेशा एक कैदी बनाकर रखेगा,
लेकिन खुले विचार आपको हमेशा बादशाह बनाकर रखेगा।”






“जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लग लड़ जाते है
बहादुर तो वो लोग होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी लड़ना नहीं छोड़ते।






“दोस्तों यदि सब कुछ खोकर भी आपमें कुछ करने की हिम्मत है, 
तो समझ लीजिए कि आपने कुछ नहीं खोया।







“दोस्तों जिंदगी में देर से बनो, लेकिन जरूर कुछ बनों, 
क्योंकि लोग समय के साथ ख़ैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं।





“दोस्तों समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बातें, 
हज़ारो किताबे पढ़ने से बेहतर होती है।




“दोस्तों आप सिर्फ उन्ही के लिए 
सबसे ख़ास हैं जिन्हें आपसे कुछ आस है।






“बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का 
हर सबक क्योंकि गरीब बच्चा हूँ मैं, इसलिए बात-बात पर जिद नही करता।






“दोस्तों परवाह मत करो दुनिया जितनी भी खिलाफ हो आपके, 
इसलिए हमेशा रास्ता वो चुनो जो सच्चा और साफ हो।”





“दोस्तों पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।”






“दोस्तों जिंदगी में जिद करना सीखो, 
जो लिखा नही है मुक़द्दर में, उसे भी हासिल करना सीखो।




“दोस्तों जिंदगी में ऊँचाइओ पर वो ही लोग पहुँचते हैं, 
जो बदला नहीं बल्कि बदलाव लाने की सोच रखते हैं।





“दोस्तों एक दिन जरूर कुछ तो बनाएगी जिंदगी मुझको, 
क्योंकि आजकल जिंदगी कदम-कदम पर मेरा इम्तिहान लेती है।






“दोस्तों कभी भी खुद को कम मत समझिए, 
क्योंकि आप उससे भी बढ़कर हैं जितना आप सोचते हैं।





“हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे 
जो जैसा है, उसके साथ वैसा बनना सीखो।”







“इस बात से फर्क नही पड़ता की आप कितने धीमे चल रहे है
लेकिन इस बात से बहुत फर्क पड़ता है की आप रुकते नही है।”

















































Post a Comment

0 Comments