Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे महादेव कहते है | Mahadev Status | Mahadev motivational Status Hindi

 हर हर महादेव 






मेरे महादेव कहते है। ... 

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता 

जो दिल से अपना होता है वो रोने नहीं देता है 



मेरे महादेव कहते है 

दुःख से बड़ा कोई मित्र नहीं होता 

क्योंकि दुःख ही है जो इंसान को ईश्वर की याद दिलाता है 



मेरे महादेव कहते है 

तुम चिंता ना करो पुत्री 

में सदैव तुम्हारे साथ हूँ 



मेरे महादेव कहते है 

पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता 

भविष्य नहीं सवार सकती इसलिए वर्तमान का 

आनद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है 



मेरे महादेव कहते है 

जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों 

को पसंद करो जिनका दिल चेहरे 

से ज्यादा खूबसूरत हो 






मेरे महादेव कहते है 

रुलाते तो सभी है लेकिन अगर 

कोई तुम्हारे लिए खुद रो पड़े तो उसे 

कभी खुद से दूर मत होने देना 



मेरे महादेव कहते है 

हमसफ़र सुन्दर नहीं बल्कि 

कदर करने वाला होना चाहिए 



मेरे महादेव कहते है 

कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा 

क्योकि जिसके कर्म अछे होते है उनकी तो में भी मदद करता हु 



मेरे महादेव कहते है 

झूठ किसी भी संबंथ का अंत करने में 

अहम भूमिका निभाता है क्योकि सच आज 

नहीं तो कल सामने आ ही जाता है 



मेरे महादेव कहते है 

कि अपनी हंसी के मालिक खुद बनो वरना 

यहाँ रुलाने वाले बहुत है 








मेरे महादेव कहते है 

की ढूंढो तो सुकून खुद में है 

दुसरो में तो सिर्फ उलझने मिलेंगी 



मेरे महादेव कहते है 

कि अगर मेरा भक्त मौन होकर सब कुछ सुन रहा है 

तो याद रहे उसके मौन और विश्वास का जवाब में सुवाएँ देता हु 



मेरे महादेव कहते है 

तेरा भी समय आएगा और बहुत जोरदार आएगा 

तू चिंता मत कर बस मुझ पर विश्वास रख 



मेरे महादेव कहते है 

किसी के दर्द की दवा बनो 

जखम तो हर कोई देता है 



मेरे महादेव कहते है 

कभी कभी मन को मना लेना ही बेहतर 

होता है हर जिद हमें खुशि नहीं देती 






मेरे महादेव कहते है 

सहनशक्ति इतनी रखो की 

तुम्हे तोड़ने वाले एक दिन खुद बिखर जाएँ 

तुम्हे तोड़ते तोड़ते 



मेरे महादेव कहते है 

जो हुआ उसे जाने दे में बैठा हूँ न 

तू फ़िक्र मत कर 


मेरे महादेव कहते है 

देर लगेगी मगर सब सही होगा ,जो तुम्हे चाहिए ना वही होगा 

दिन बुरे है ज़िंदगी नहीं , इस लिए सब्र रखो सब सही होगा 


मेरे महादेव कहते है 

खुल जायगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही 

सब होगा हासिल तू ज़िद पाए अड़ तो सही 



मेरे महादेव कहते है 

कभी किसी के चेहरे को मत देखो, बल्कि उसके मन को देखो 

क्योंकि सफेद रंग में वफ़ा होती तो नामक जख्मो को दवा होती 





मेरे महादेव कहते है 

किसी बेहतर की तलश में, जो साथ में बेहत है 

उसे छोड़ मत देना, बहार की चमक धमक देख कर 

कोमल ह्रदय को तोड़ मत देना 



मेरे महादेव कहते है 

तू किसी से कुछ ज़िक्र न कर में बैठा हूँ 

तू फ़िक्र न कर 



मेरे महादेव कहते है 

जो व्यक्ति सचाई के रास्ते  पर चलता है 

 उसके जीवन में पेरशानी जरूर आती है 

लेकिन उसकी नव कभी नहीं डूबती है 



मेरे महादेव कहते है 

हँसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं है की जीवन में दुखों की गैर हाजरी है 

बल्कि उनके अंदर परिस्तितियों को संभालने की क्षमता है 



मेरे महादेव कहते है 

ना हो उदास मेरे बच्चे में तेरे साथ हूँ 

सामने नहीं तेरे पास हूँ, पलकों को बंद कर और 

दिल से याद कर में कोई और नहीं तेरा विश्वास हूँ 







मेरे महादेव कहते है 

तुम परेशान मत हुआ करो में हर वक़्त तुम्हरे साथ हूँ 



मेरे महादेव कहते है 

ना परेशान किसी को कीजिये ना हैरान किसी को कीजिये 

कोई लाख गलत बोले बस मुस्कराकर छोड़ दीजिये 




मेरे महादेव कहते है 

मत सोच रे बन्दे इतना ज़िंदगी के बारे में 

मेने ये ज़िंदगी दी  तो कुछ सोचा होगा तेरे बारे में 



मेरे महादेव कहते है 

इंसान का सवार कभी खली नहीं जाता 



मेरे महादेव कहते है 

ज़िंदगी में अहमियत उसी को दो जो तुम्हरी कीमत समझता हो 






मेरे महादेव कहते है 

जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक़ मत जताना 

और जो समझ ना सके उसे दुःख मत बताना 



मेरे महादेव कहते है 

नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती है 



मेरे महादेव कहते है 

मांगना नहीं कमाना सीखो 

फिर चाहे वो ईज्जत हो या दौलत 



मेरे महादेव कहते है 

हानि हुई है तो भविष्य में लाभ भी होगा और यदि छल हुआ है 

तो आगे चलकर हिसाब भी होगा 



मेरे महादेव कहते है 

समय केसा भी हो अपना भाग्य बदल सकते हो 






मेरे महादेव कहते है 

शांत रहो वक्त सबका आता है



मेरे महादेव कहते है 

अगर आप का कोई दिल दुखता है तो 

आप उन्हें तोफे में मौन दीजिये बाकि सब महादेव पर छोड़ दीजिये 



मेरे महादेव कहते है 

सहारे इंसान को खोखला कर देते है 

और उमीदें कमजोर बना देती है 

अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू कीजिये 

आपका आपसे अच्छा साथी और कोई नहीं हो सकता 



मेरे महादेव कहते है 

दर्द हजार है इलाज सिर्फ एक महादेव 



मेरे महादेव कहते है 

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता  

जो दिल  से अपना होता है वो रोने नहीं देता 







मेरे महादेव कहते है 

मन ख़राब हो तो शब्द ख़राब न बोले 

कियोंकि बाद में मन अच्छा हो सकता है 

लेकिन शब्द नहीं 



मेरे महादेव कहते है 

विश्वास रख महादेव पर तुझे वो भी मिलेगा 

जिसका तुझे इंतजार है 



मेरे महादेव कहते है 

कोशिश ऐसे करो की हारते हारते कब जीत जाओ 

पता ही ना चले 



मेरे महादेव  कहते  है 

अच्छे इंसान के साथ बुरा होना भी 

उसके अच्छे के लिए होता है 



मेरे महादेव कहते है 

विश्वास कभी भी चमत्कारों की इच्छा 

नहीं रखता किन्तु कई बार विश्वास के 

कारण चमत्कार हो जाते है 





मेरे महादेव कहते है 

अपने चेहरे पर सदा एक प्यारी मुस्कान रखिये ताकि कोई 

उदास व्यक्ति भी आपको देख कर खुश हो जाये 



मेरे महादेव कहते है 

किसी से प्रेम करो तो ऐसा करो की वो आपको मिले 

या न मिले लेकिन उनको आपका प्रेम हमेशा याद रहे 



मेरे महादेव कहते है 

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते है 

और बदलने वाले को महादेव कहते है 



मेरे महादेव कहते है 

कि जो देर से मिलते है 

वो दूर तक चलते है 

सबर और भरोसा रखिये 



मेरे महादेव कहते है 

 किसी का ऐसा साया बनो जो 

अँधेरे में भी साथ दे 





मेरे महादेव कहते है 

जो चाहे से मिलता है उसे चाहत कहते है 

जो बिना चाहे से मिल जाये उसे मेरे महाकाल की रेहमत कहते है 



मेरे महादेव कहते है 

खुशिया चाहे किसी के साथ बाँट लो पर गम हमेशा 

भरोसेमंद इंसान के साथ बाँटना चाहिए 



मेरे महादेव कहते है 

की किसी को उजाड़ के बसे क्या बसे 

और किसी को रुला कर हँसे तो क्या हँसे 



मेरे महादेव कहते है 

पल में अमीर है पल में फ़क़ीर है 

अच्छे कर्म कर ले नादान है 

यह तो बस तक़दीर है 



मेरे महादेव कहते है 

की धैर्य रखे हर दुःख के बाद 

सुख का समय भी अवश्य आता है 





मेरे महादेव कहते है 

कोई तुम से तंग हो जाये तो उसे छोड़ दो 



मेरे महादेव कहते है 

तू बस सच्चे दिल अपना काम करता जा 

बाकि में हूँ तेरे साथ 



मेरे महादेव कहते है 

उनसे मत डरिये जो बहस करते है 

उनसे डरिये जो अपने बनकर छल करते है 







हर हर महादेव 


Post a Comment

0 Comments